-मानस समिति सीधी के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 अगस्त से 15 अगस्त तक सायं 6 से 9 के मध्य मानस भवन सीधी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।तुलसी जयंती समारोह के संयोजक उदय कमल मिश्र अधिवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीराम चरित मानस समिति सीधी के अध्यक्ष स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य मे 11 अगस्त से 15 अगस्त तक मानस भवन सीधी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र छात्राओं की विशेष सहभागिता के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित संस्थानों को छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में 11 अगस्त को राष्ट्र चिंतन तुलसी दास और हम पर व्याख्यान के अतिरिक्त सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मनीषियों का सम्मान किया जावेगा साथ ही विपरीत परिस्थितियों एवं संसाधनों के अभाव में गौ वंश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले गौ वंश प्रेमियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। 12 अगस्त को श्रीराम चरित मानस आधारित अंताक्षरी,गौ वंश के महात्म पर व्याख्यान एवं मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 13 अगस्त को सावन गीत,लोक गीत, राष्ट्र गीत,भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 14 अगस्त को लोक नृत्य, सामूहिक,एकल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त को विशेष प्रस्तुतियों के अतिरिक्त पंच दिवसीय तुलसी जयंती समारोह में सहभागी सभी छात्र छात्राओं एवं अन्य कलाकारों के साथ आयोजन समिति के सम्मानित सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा।मिश्र ने यह भी जानकारी दी की तुलसी जयंती समारोह को गरिमामय स्वरूप में आयोजित करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, न्यायाधीशों ,समाज सेवियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के द्वारा प्रत्येक दिवस अतिथियों ,आगंतुक गणमान्य जनों, गो वंश प्रेमियों, सहभागी छात्र छात्राओं एवं अयोजन समिति के सदस्यों को रामचरित मानस, सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा भेंट की जायेगी, आयोजन समिति के द्वारा गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए अपेक्षा की गई है।