-आज दिनांक 04 मार्च को लाइनमैन दिवस म.प्र. पा. ट्रांस. क. लिमि के कर्यालय सहायक अभियंता टी. एल. एम. उपसंभाग सीधी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय अधीक्षण अभियंता वृत्त निर्माण जबलपुर श्रीमान राजेश द्विवेदी सर की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुआ।,
कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक अभियन्ता टी एल एम उपसंभाग सीधी श्री जी . एल. साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
*संधारण विंग के सीधी से*
श्री रोशनलाल कोल,श्री पारस नाथ, श्री राममिलन साहू, श्री रमाशंकर शुक्ला, पवन विश्वकर्मा, राकेश पनाडि़या, एवं समस्त आउटसोर्स कार्मिक उपस्थित रहे। ।
*परिक्षण विंग से सिंगरौली से*
श्री नन्दलाल यादव, ,श्री विनोद पाण्डेय ,श्री भदई यादव, श्री फूल चंद, श्री विश्राम प्रसाद जायसवाल जी एवं टेस्टिंग मेंटनेंस गैंग के सभी आउटसोर्स कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी लाइन कर्मचारियों का तिलक लगाकर, श्रीफल देकर तथा माला पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में क्रमानुसार श्रीमान आधीक्षण अभियंता द्वारा सभी लाइनमैन कर्मियों को शपथ दिलाई गई तथा आदरणीय प्रबंध संचालक महोदय एम पी पी टी सी एल के द्वारा दिए गए लाइनमैन दिवस के शुभकामना संदेश का वाचन किया गया।
उपस्थित लाइन कर्मियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। श्रीमान अधीक्षण अभियंता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को स्वल्पाहार के साथ शुभकामना देकर किया गया।