भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

कुसमी के उमरिया में टाइगर ने दो बैल पर किया हमला, दोनो बैल की हुई मौत।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

ब्यूरो सीधी
सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र उमरिया से बड़ी घटना निकलकर सामने आयी है जहां 30 मार्च की दरमियानी रात्रि उमरिया गांव में टाइगर ने घर के पास गौशाला में बधे दो बैलों को किल कर दिया,जिससे दोनों बैलों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरिया निवासी चंद्रशेखर सिंह पिता प्रभाव सिंह जिनका एक बैल था वही शिवपूजन सिहं पिता गौंकरण सिंह का एक बैल उसकी भी मृत्यु हो गई है।

मामले की जानकारी नजदीकी वनरक्षक रामकिशोर पाण्डेय को दी गई जहां मौके पर वनरक्षक के द्वारा जांच विवेचना किया गया है।सहायता राशि के प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

बताते चलें कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासनिक कर्मचारी की लापरवाही के कारण विस्थापन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है साथ ही बता दें कि विस्थापन में कम पैसों के चलते लोग विस्थापित होने से डर रहे हैं उनका मानना है कि यदि यहां से विस्थापित हो गए तो दूसरी जगह पर इतने कम पैसे पर किस तरह से गुजर बसर हो सकेगा इसलिए संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गांव में अभी विस्थापन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है और लोगों के जान माल का नुकसान वन्य जीव आये दिन करते जा रहे हैं।

Leave a Comment

Live TV