भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

सफेद शेर की धरती में ही सफेद शेर वापस की मांग,सांसद राजेश मिश्रा,

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

ब्यूरो सीधी
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र पनखोरा के जंगल में 1951 में रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह चिनगवाह पंनखोरा के बरगडी नाले से अपने टीम मे शामिल आदिवासी बैगा लोग जो संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के थे जिनमे बाबादीन बैगा,फक्कड़ बैगा एवं शिवपाल बैगा के अथक प्रयास से शावक व्हाइट टाइगर को पकड़ने में सफलता मिली थी,जो कि उन दिनो कुसमी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था।

मामले के संबंध पर सीधी सांसद जल संवर्धन कार्यक्रम के शुभारंभ मे सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा पहुंचे थे तब मीडिया कर्मी ने सांसद से प्रश्न किया कि आप सफेद शेरों की धरती पर आप खड़े हैं और इस टाइगर रिजर्व में एक भी सफेद शेर नहीं है जिस पर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि हमने शोसल मीडिया मे ट्वीट कर लिखा है कि सफेद शेर की धरती में हमें सफेद शेर उपलब्ध कराया जाए इसके संबंध पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से सीधी आगमन को लेकर बात भी किए हैं और हमने कहा कि अगर विदेश से चीते ले आ सकते हैं तो सफेद शेर की धरती में सफेद शेर उपलब्ध कराना अति आवश्यक है।जिसे प्रधानमंत्री जी ने जिस रूचि से देखा है शायद कुछ अच्छा परिणाम आने की संभावना है।
अब देखा दिलचस्प होगा कि सफेद टाइगर की धरती पर सफेद शेर को लाने के लिए कितने विधायक एवं जनप्रतिनिधि आगे आते है।या फिर बयान बाजी तक ही सीमित रहते है।

Leave a Comment

Live TV