भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

सरहंगों द्वारा कटीले तारों से रूंध कर रोका गया आम रास्ता, जनसुनवाई में गुहार

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

सीधी ब्यूरो
सीधी- सरहंगई और दबंगई की भी हद होती है, लेकिन यहां तो ग्रामीण आम जनता की बात ही क्या कही जाय कानून तक का जरा भी खौफ नहीं है। 1 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई में ग्राम पंचायत क्षेत्र माटा अंतर्गत ग्राम माटा से पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि, केवट बस्ती में मध्य प्रदेश शासन द्वारा कई वर्षों से दिया गया यह आम रास्ता था , जिसमें पीसीसी निर्माण कार्य शुरू होते ही गांव के कुछ सरहंगों द्वारा कटीले तारों से रूंधकर आम रास्ते सहित कार्य को भी रोक दिया गया है। कई बार सरहंगों द्वारा लोगों के साथ मारपीट भी की जा चुकी है। उपरोक्त मामले से संबंधित अनेकों बार शिकायतें भी शासन प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों द्वारा हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा गया है कि उचित कार्यवाही करते हुए अगर एक सप्ताह के अंदर आम रास्ते को नहीं खुलवाया गया तो ग्रामीण जन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बाइट – सरपंच माटा

बाइट – पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा

Leave a Comment

Live TV