ब्यूरो सीधी:-
जिले में लंबे समय से अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर चल रहे विवाद और रेल रोको आंदोलन के समाधान के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सीधी में हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, रेलवे विभाग के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य भदौरा में अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर उठ रही आपत्तियों का समाधान निकालना और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेना था।
बैठक में यह सहमति बनी कि शंकरपुर साइड में अंडर ब्रिज 400 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा, जिससे भदौरा और शंकरपुर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस फैसले के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों और आंदोलनकारियों ने संतोष व्यक्त किया और रेल रोको आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया।
बैठक में जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह, कलेक्टर सीधी, एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक, एसडीओपी रोशनी ठाकुर, रेलवे विभाग के एडीएन, थाना प्रभारी कुसमी भूपेश वैश, थाना प्रभारी मड़वास केदार परौहा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ और अन्य स्थानीय नेताओं ने इस निर्णय को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की।
अब, भदौरा और शंकरपुर के निवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और रेलवे क्रॉसिंग से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। वही महखोर एवं कुसमी मार्ग के भदौरा मे ओभर ब्रिज का काम स्वीकृत है प्रशासन का कहना है कि जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।