भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

प्रवेश उत्सव के भविष्य से भेंट कार्यक्रम मे पहुंची एसडीएम, तिलक लगाकर छात्रो से हुयी रूबरू

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

*प्रवेश उत्सव के भविष्य से भेंट कार्यक्रम मे पहुंची एसडीएम, तिलक लगाकर छात्रो से हुयी रूबरू*

ब्यूरो सीधी
सीधी जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कुसमी बुधवार को कुसमी विकास खण्ड के शासकीय हाई स्कूल मेडरा पहुंची जहां प्रवेश उत्सव कार्यक्रम वर्ष 25-26 अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम मे भाग लिया एवं बच्चों को तिलक लगाकर सम्मान करते हुए रूबरू हुई एवं बच्चों को भविष्य में आगे कैसे बढ़ना है अपने मुखारबिंदु से संबोधित की एवं जनसमुदाय को शिक्षा के बारे में प्रेरित की और छात्रों का मनोबल बढ़ाया है।और शिक्षको को भी शिक्षा के प्रति किस प्रकार कार्य करना है दिशा निर्देश दी।

इस कार्यक्रम में प्रभारी बीईओ रविचंद्र दास, डीडीओ प्राचार्य पीके पांडे,बीआरसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी,कमछ प्राचार्य राजकुमार सिंह,जूरी प्राचार्य दीनेन्द्र सिहं,जनशिक्षक कुसमी संजय सिन्हा,सेवा निवृत्त प्राचार्य यज्ञ शिक्षक सिंह भोला प्रसाद टांडिया दल प्रताप सिहं सरपंच मेडरा कुंवर देव सिहं सचिव मेडरा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Live TV