भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

विश्वविद्यालय मांग को सदन में उठाने के लिए सांसद को धन्यवाद :इंद्रलाल

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

ब्यूरो सीधी
छात्र छात्राओं के द्वारा सीधी जिले में पिछले कई साल से लगातार सीधी मांगे विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के माध्यम से की जा रही है।इस मांग को लेकर सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने ने इस मांग को संसद में शून्य काल के दौरान उठाया। जिले के छात्र इस खबर को सुनते ही गदगद हुए। विश्वविद्यालय मांग के नेतृत्वकर्ता शोध छात्र इंद्रलाल ने टीम की ओर से सांसद डॉ राजेश मिश्र का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है और उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय स्थापित नहीं हो जाएगा हम छात्रों की मांग जारी रहेगी।

Leave a Comment

Live TV