भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि मे प्रवेश उत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

 

रामकेश द्विवेदी  कुसमी

सीधी -शुक्रवार 4 अप्रैल को कुसमी विकासखंड के पी एम श्री शा.उ.मा.वि.टमसार मे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि, जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,सरपंच टमसार मकरन्द सिंह उइके,कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, पोंडी अनीता सिंह,जनपद सदस्य जमुनी देवी के विशिष्ट अतिथि भा ज पा नेता रमेश पनाडिया, ईश्वरदीन सिंह,शेषमणि मिश्रा,के के सिंह बघेल,ज्ञानचंद गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा,डॉ आर डी साहू,राजेन्द्र जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती मे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बड़े ही धूमधाम के सांथ सम्पन्न हुआ।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा की आज का कार्यक्रम अच्छा रहा जो प्रशंशनीय है ऐसे प्रवेश उत्सव मे जो उत्सव हो रहें हैं यही प्रवेश उत्सव है जब कोई कार्य मे मन बड़ा, दिल बड़ा,तो वह कार्यक्रम भी बड़ा ही होता है आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और म.प्र.की सरकार शिक्षा के सांथ सांथ छात्र -छात्राओं को कई योजनायें दी जा रही है हमने कितनी कठिनाई से पढ़ाई की हम और हमारे सांथी ही जानते हैं इसलिए जब मुझे सेवा धौहनी क्षेत्र मे सेवा करने का अवसर मिला किसी बच्चे को पढ़ाई के लिए दूर न जाना पड़े इसके दृश्टिगत धौहनी क्षेत्र मे हर 3 किलोमीटर की दूरी मे हाई स्कूल 5 किलोमीटर की दूरी मे हायर सेकेण्डरी 20 किलोमीटर की दूरी मे कालेज और ब्लॉक मे आई टी आई कालेज की व्यवस्था मैंने किया कम्प्यूटर चलाने मे दिक्क़त न हो सौर ऊर्जा के माध्यम से भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी बिजली पानी की जहाँ समस्या है हमको लिखित जानकारी दीजिये हम उस समस्या को दूर करेंगे अगर अच्छे परिणाम आ रहें है तो जिन्होंहे शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किया है ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उन शिक्षकों का भी सम्मान करें।इस दौरान विधायक द्वारा विद्यालय परिसर के लिए बाउंड्रीबाल की सौगात दी गईं और कोचिंग सेंटर प्रारम्भ करने की भी घोषणा की गई वहीं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एस एन द्विवेदी द्वारा विभाग की ओर से पी एम श्री विद्यालय टमसार मे छात्र -छात्राओं के लिए 5 पंखे भेंट किये गए।

कार्यक्रम मे ये भी रहें उपस्थित

प्रवेश उत्सव एवं अभिवावक सम्मेलन कार्यक्रम मे सहायक आयुक्त एस एन द्विवेदी डी पी सी डॉ राजेश तिवारी,तहसीलदार एकता शुक्ला, नायब तहसीलदार नारायण सिंह,पूर्व बी एम ओ डॉ आर बी सिंह ,ए पी सी सुजीत कुमार मिश्रा,बी आर सी सी अंगिरा द्विवेदी,प्राचार्य द्वय रामपाल सिंह,पी के पांडेय,सुजीत कुमार सिंह,बृजेश कुमार पनिका,मनोज कुमार मिश्रा, राजकुमार सिंह,रविचंद दास, विनीत कुमार शुक्ला,थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैस परियोजना अधिकारी मान कुमारी पनाडिया,शिक्षक श्रवण मिश्रा, लखपती सिंह,कमलेश पांडेय, राममिलन प्रजापति, शालिनी साकेत सहित शिक्षा विभाग के समस्त प्राचार्य शिक्षक व भारी संख्या मे छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Live TV