ब्यूरो सीधी
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी मझौली आरपी त्रिपाठी द्वारा समदा जाकर तालाब में डूबने से मृतक तीनों बच्चों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। उपखण्ड अधिकारी ने इस दुःखद दुर्घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होने 15 हजार रूपये की अंत्येष्टी सहायता राशि उपलब्ध कराई तथा बताया कि आरबीसी के अंतर्गत राहत प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है जिसकी 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होने पीड़ित परिवार को जन सहयोग से 2 क्विंटल अनाज उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया है।