भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-मामले में सांसद डा राजेश मिश्रा का बयान आया सामने -मिडिया को दिया अपनी प्रतिक्रिया।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-ब्रेकिंग न्यूज- इंसाफ की पुकार अनिल की मौत के बाद परिजनों का सड़कों पर आक्रोश सीधी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक अनिल द्विवेदी की शुक्रवार को मौत हो गई। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल ने अंतिम सांस ली। जैसे ही ये खबर अकोरी गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन शोक जल्द ही आक्रोश में बदल गया, जब परिजनों ने घटना को लेकर न्याय की मांग उठाई।

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे, अनिल के परिजनों और ग्रामीणों ने सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के आवास का घेराव कर लिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपी पर FIR दर्ज नहीं होती और सांसद या उनका परिवार सामने नहीं आता, वे शव को हटाने नहीं देंगे। अनिल के चाचा नागेंद्र द्विवेदी ने कहा, “हादसे के बाद अनिल तड़पता रहा, लेकिन आरोपी मदद की बजाय घर चली गईं। अब सिर्फ इंसाफ चाहिए।”

हादसा 2 अप्रैल को हुआ था, जब अनिल स्कूटी से जा रहा था और पीछे से कार MP53 JE 5613 ने उसे कुचल दिया। यह कार सांसद पुत्र अनूप मिश्रा की पत्नी डॉ. बीना मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद अनिल को जिला अस्पताल, नागपुर और फिर रीवा लाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी रही और आखिरकार मौत हो गई।

सांसद राजेश मिश्रा ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, “कार हमारी बहू डॉ. बीना मिश्रा के नाम है, लेकिन उसे ड्राइवर चिंतामणि यादव चला रहा था। दस दिन पहले बहू के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, उन्हें प्लास्टर चढ़ा है।” उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर शव से बदबू आने वाला जो संदेश हमारे नाम से वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह एडिटेड है। हमने इसकी लिखित शिकायत सीधी पुलिस में की है।”सांसद ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। साथ ही सभ्य समाज से शांति बनाए रखने की अपील की।परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

 

Leave a Comment

Live TV