भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

कुसमी सहकारी समिति अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का लोगों ने देखा लाइव प्रसारण।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

ब्यूरो सीधी

सीधी जिले की कुशमी समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार में राजधानी भोपाल में हुये राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन के लाइव प्रसारण कार्यक्रम किया गया था जिसमें भाग लिए केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा किसानों को प्रसारण के माध्यम से लोग लाभ लेने एवं किस तरह से लाभ ले सकते हैं सम्पूर्ण जानकारी दी गई जिस प्रसारण को देखने की व्यवस्था समिति कुसमी के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी के द्वारा की गई थी। जहां पर भगवार क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा लोग पंचायत मे एकत्रित थे उसमे ग्राम पंचायत सरपंच चेतना अनिल सिंह सहित ग्रामीणो ने लाइव प्रसारण देखा उसके बाद समिति के द्वारा नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था भी लोगों के लिए दी गई थी। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच चेतना सिंह दसमतिया साहू शाखा प्रबंधक कुसमी मोतीलाल रजक समिति प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी किसान श्री डीप सिंह टीवी सिंह मानसिंह बृजभूषण नापित छत्रपाल सिंह तिलकधारी सिंह दाल प्रताप सिंह वीरेश यादव राजबहादुर सिंह उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव राजकुमार अगरिया विजय कुमार पनिका बनवारी लाल गुप्ता आर्यन गुप्ता एवं और किसान बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

Live TV