-सीधी जिले के मझौली ब्लाक के कंजवार ग्रामपंचायत के अगरिया टोला प्राथमिक विद्यालय की जहां पदस्थ शिक्षक शैलेन्द्र सिंह बालेन्दु बतैर प्रधानाध्यापक कार्य कर रहे हैं उनको छात्रों से व विद्यालय से इतना लगाव है कि पूरे प्राथमिक विद्यालय को अपने निजी खर्चे से हाईटेक विद्यालय बना दिया गया है यह शासकीय प्राथमिक विद्यालय का छात्र कम्प्यूटर सहित हर आवश्यक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय में प्राप्त कर लेता है इसी ललक ने इस प्राथमिक विद्यालय को प्रदेश के राज्यपाल से ही नहीं बल्की राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं विगत एक शिक्षण सत्र पूर्व आदिवासी नेता व धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने यह कहा था कि हर प्राथमिक विद्यालय इसी माडल में विकसित किया जाये। सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव में* डुग्डी*पिटवाकर विद्यालय में छात्रों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा जो विडियो शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।