भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सूखे या कम पानी वाले कुएं में न उतरने के संबंध में सीधी पुलिस की एडवाइजरी।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-प्रायः देखने में आ रहा है कि सूखे कुएं या कम पानी होने पर उसकी साफ सफाई करने के लिये या फिर मवेशियों के गिरने के कारण उन्हें निकालने के लिये जो लोग कुएं के अंदर जाते है वे बेहोश अथवा हताहत हो जाते है क्यूंकि बंद पड़े कुएं में मिथेन गैस पाई जाती है जो जहरीली होती है।अतः जिलावासियो से अपील है कि बंद पड़े कुओ की साफ सफाई अथवा यदि कोई भी जीव कूए में गिर जाए तो सबसे पहले हरे पेड़ की टहनी को कुएं में डालें यदि टहनी की पत्तियां मुरझा जाएं तो उसमें जहरीली गैस होगी। इसके साथ ही लालटेन या कोई चीज जलाकर अंदर रस्सी से डालें अगर वह बुझ जाए तो भी समझ जाएं कि गैस जहरीली है। यह गैस कुएं के मध्य में पाई जाती है। इसलिए उस गैस को नष्ट करने के लिए पंप से पानी डालें, जिससे गैस समाप्त करने के बाद ही उसमें गिरे जीव को निकाला जाता है। एहतियात बड़ी चीज है और किसी भी स्थिति में दिमाग को स्थिर रखकर काम करें। आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है, बिना सोचे समझें या जल्दबाजी में किया गया कार्य घातक हो सकता है।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV