भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-शहडोल में बुढ़ार थाना क्षेत्र के टिकुरीटोला में हुए खूनी संघर्ष में घायल वृद्ध की 21 दिनो बाद उपचार के दौरान मौत ।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-बता दें कि शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र के टिकुरीटोला में 28 मई को दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमे 62 वर्षीय जोगिंदर सिंह को गंभीर चोटें आई थी शहडोल मेडिकल कॉलेज से जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहाँ 21 दिनों बाद इलाज के दौरान वृद्ध कि मौत हो गई.. पुलिस ने मामले में पहले से दर्ज धारा 307 में बढ़ोतरी कर 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV