-सीधी जिले में अवैध नशे का कारोबार लगातार चल रहा है जहां यह नसे का कारोबार अब आदिवासी अंचल क्षेत्र में भी जोरों से चल रहा है। जहां जानकारी मिलते ही आज गुरुवार के दिन एक आरोपी को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कार्यवाही भी की जा रही है।थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल टंकी के पास एक व्यक्ति गांजे के विक्रय कार्य में लगा हुआ है। जो काले रंग की मोटरसाइकिल लिया हुआ है, जिसका क्रमांक एमपी 66 एम 1893 है। जो मोटरसाइकिल के ऊपर एक काले कलर का झोला रखे हुए हैं उसमें 5 किलो 200 ग्राम गाजे रखकर बिक्री करने की फिराक में है। जानकारी मिलती ही तत्काल थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही उसके कब्जे से 5500 नगद,गांजे की कीमत ₹41600, मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ₹30000 है, सभी को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इसके अलावा आरोपी नीरज कुमार साहू पिता ज्वाला प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी टोला सरई जिला सिंगरौली के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मझौली न्यायालय में आज पेश किया गया है।