-सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने सीधी जिला चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के विषय में सीधे जानकारी ली। मरीजों से पूछा कि उन्हें अस्पताल से दवाएं मिलती हैं या नहीं और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीजों को देखते हैं या नहीं।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर, एनसीआर वार्ड, पीएनसी वार्ड, प्री डिलीवरी वार्ड, ओटी कक्ष, हीट बेब वार्ड निरीक्षण कर उपस्थित मरीजों से वार्तालाप किया एवं खानपान के बारे में जानकारी लिए कर्मचारियों को ड्रेस कोड में रहने आदि के सम्बंध में निर्माण कार्य एवं मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतुअस्पताल के वार्डों का सघन निरीक्षण करते हुए साफ सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा एवं चिकित्सा प्रणाली को बेहतर से बेहतर बनाने के सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर, अपर कलेक्टर, डॉक्टर जिला प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे।
-विधायक व कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, शिकायत के बाद शासन ने प्रशासन ने लिया संज्ञान, आखिर कब तक जिला चिकित्सालय में परेशान होते रहेंगे मरीज।
By MPLive News
Published on: