भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-डिप्टी सीएम के घर का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई छात्रों को पुलिस ने रोका,की लाठियों की बरसात।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-रीवा व्यापम घोटाला,आरक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी परीक्षा धाधली, नर्सिंग कालेज घोटाला और अब नीट परीक्षा में हुऐ धाधली पर एनएसयूआई रीवा द्वारा आ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर का घेराव करने निकले लेकिन पहले से मुस्तैद भारी पुलिस बल ने उनके मंसूबों में पानी फेर दिया,,, कॉलेज चौराहे से पैदल निकले हजारों छात्रों को आधे रास्ते पर ही बेरिकेट कर पुलिस ने रोक दिया इस दौरान छात्रों ने बेरिकेट तोड़ने का प्रयास किया और पुलिस से झुमाझटकी की भीड़ की नियंत्रित करने वाटर केनन का स्तेमाल किया गया जब छात्र इतने मे भी शांत नही हुए तो लाठी चार्ज किया गया जिसके बाद छात्रों की भीड़ इतर वितर हुई इस दौरान छात्र सहित कुछ पुलिस कर्मियों के चोटे भू आई करीब एक दर्जन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है छात्र नेता पंकज उपाध्याय ने कहा की छात्र लगातार परेशान है परीक्षा में हुई धांधली से लाखों छात्र छत्राओ का भविष्य संकट में है नर्सिंग छात्र न्याय की मांग कर रहे है छात्र छात्राओं के भविष्य को बचाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने एनएसयूआई डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहा था लेकिन रास्ते में पुलिस ने रोककर लाठी चार्ज किया

Leave a Comment

Live TV