-अब भटक रहे नर्सिंग कॉलेज के संचालक फीस और दस्तावेज भी नही लौटा रहे है
सील हो चुके कालेज के छात्र कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अन्य कालेज में प्रवेश दिलाने मांग कर रहे है शहडोल जिले में भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपात्र कालेज को प्रशासन ने सील कर दिया था। अब उसमें पढ़ने वाले नर्सिग छात्र सड़क पर आ गए है। न शहडोल में नर्सिग कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पड़ने वाली छात्राएं शहडोल कलेक्ट्रेट पहुची, उन्होंने बताया कि वो सभी पंचशील नर्सिग कालेज में पढ़ती है शासन ने कॉलेज को सील कर दिया है, अब वो दरबदर भटक रही है ओरिजनल डॉक्युमेंट भी एडमिशन के समय जमा करा लिए गए थे उन्हें भी संचालक लौटाने मेंआनाकानी कर रहे है छात्राओ का कहना है कि कहीं पात्र कॉलेज में उनको एडमिशन दिलाया जाएं नही तो 10 दिन बाद वो हड़ताल में बैठेंगे।
-शहडोल जिले में अपात्र नर्सिंग कालेज सील होने के बाद नर्सिंग कॉलेज के छात्र।
By MPLive News
Published on: