- -शहडोल 11 हजार केवी बोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान रघुराम की दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से तार नीचे झूलने की कई बार शिकायत कर चुके थे
आज जैसे ही किसान खेत में काम करने गया तार से टकरा गया परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे वही जिला पंचायत सदस्य किसान को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।पुलिस जांच में जुटी ब्योहारी थाने के पपरेडी गांव की घटना।
-करेन्ट के चपेट में आने से अधेड़ की मौत,परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप।
Published on: