भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-करेन्ट के चपेट में आने से अधेड़ की मौत,परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---
  • -शहडोल 11 हजार केवी बोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान रघुराम की दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से तार नीचे झूलने की कई बार शिकायत कर चुके थे
    आज जैसे ही किसान खेत में काम करने गया तार से टकरा गया परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे वही जिला पंचायत सदस्य किसान को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।पुलिस जांच में जुटी ब्योहारी थाने के पपरेडी गांव की घटना।
अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV