भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सीधी जिले में चौहान कंपनी की बस में साइकिल सवार को रौंदा हुई घटनास्थल पर मौत।।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत डिहुली टीकर के मध्य रविवार की दोपहर 1:30 बजे सीधी की तरफ से अमिलिया की ओर जा रही चौहान कंपनी की बस क्रमांक mp53p0384 ने अमिलिया की तरफ से आ रहे साइकिल सवार खड़बड़ा निवासी सुदर्शन पटेल उम्र 45 वर्ष को कुचल दिया है जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी अमिलिया पुलिस को दी गई जानकारी पातेही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी हाउससिहावल भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Comment

Live TV