भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-स्वतंत्रता की 75 साल भी जाने के बाद भी सीधी जिले से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव मोर्चा कटौली मूलभूत सुविधाओं से वंचित ।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के लिए कितना दुर्भाग्य का विषय है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल के बाद भी जिले की जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जी हां हम बात कर रहे हैं गोपद बनास विधानसभा क्षेत्र के काठौली ग्राम पंचायत की जो की जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर दूर है लेकिन जिला मुख्यालय के इतने समीप होने के बाद भी यहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है आज भी गांव से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पहुंच के बीच नदी नाले पार करके जाना पड़ता है और वहां मौलिक ढांचे भी उपलब्ध नहीं है जिससे कि आसानी से आवागमन किया जा सके।ग्राम पंचायत में ठीक सामने तेडुल नदी बहती है जहां करीब 200 परिवार निवास करते हैं लेकिन गांव से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच के लिए बीच में स्टाफ र्निमाण वर्षों से अपूर्ण है और पूर्ण होने की राह देख रहा है जैसे ही नाले में पानी भर जाता है तो आवागमन प्रभावित होना शुरू हो जाता है और बच्चों को विद्यालय आने-जाने के लिए परिजनों की मदद से नदी नाले पार करके जाना पड़ता है ग्राम पंचायत का प्रशासनिक अमला पूरी तरह सुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है यही नहीं उपरोक्त मामले में कि सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री ,जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत,सहित समस्त प्रशासनि अमले को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई होने का नाम नहीं ले रही है।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV