भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-मेडिकल कालेज स्विकृत नहीं जारी हुई राशि। -06 माह पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था भूमिपूजन। -भूमि पूजन स्थल से जारी है अबैध मूरम उत्सनन, सीधी जिला प्रशासन मौन।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-आम जन के अरमानों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। सीधी विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यालय से 05 किलोमीटर दूर नौढिया में मेडिकल कालेज का भूमिपूजन और सीधी शहर में एक रोडसो कार्यक्रम हुआ था कि उस दौरान यह सूचना आई थी कि सीधी जिले को मेडिकल कालेज की बड़ी सौगात मिली है भूमि पूजन के बाद यह सूचना आई रही थी की मेडिकल कालेज का र्निमाण जल्द चालू हो जायेगा लेकिन 06 माह से अधिक का समय बीत गया वहां किसी भी प्रकाश का कार्य अभी आरम्भ तो नहीं हो सका लेकिन वह स्थल जहां पर भूमिपूजन हुआ था वहां से अबैध मुरम उत्खनन का काम माफियाओं द्वारा आरम्भ किया गया है और यह क्रम जारी है और सीधी जिला प्रशासन मूक-दर्शक बना देख रहा है जब एम पी लाईव न्यूज की टीम ग्राउन्ड जीरो पर पहुंची तो वहां से भूमिपूजन पट्टीका भी गायब दिखी और अबैध उत्खनन का दौर मिला विधानसभा चुनाव के पहले जो बातें निकल कर आ रही थी कि 10 एकड भू भाग पर कुल 1.50 करोड की लागत से मेडिकल कालेज का र्निमाण होगा जिसकी र्निमाण एजेन्सी बीडीसी अर्थात बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन रीवा को मिलना था सीधी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कि गई तो उनका कहना है कि हमें जानकारी ही नहीं है अबैध उत्खनन के विषय में एस डी एम निलेश शर्मा से बात की जा सकती है। उन्होंने एमपी लाईव न्यूज सीधी टीम को बताया कि मामला संज्ञान में आया है हम जांच कर जल्द कार्यवाही करेंगे।

Leave a Comment

Live TV