– गांधी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने रखें अतिक्रमण को मुक्त कराने को लेकर आज छात्र नेता शिवम् शुक्ला ने विधायक सीधी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आए दिन असमाजिक तत्वों द्वारा गोमती ठेलो में बैठकर छात्र छात्राओं को अभद्र टिप्पणी करते हैं जिससे आए दिन डर का वातावरण बना रहता है कन्या महाविद्यालय में गर्ल्स एन सी सी तीन विषयो की पीजी खोलने भवन की कमी बनी हुई है जिसको लेकर छात्रों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही करने की मांग की हैं जिसको विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है इस अवसर पर खुशी सिंह आरती तिवारी प्रतिमा कोरी कल्पना सिंह रचना कोरी सुमन सिंह आरती कोरी कौसिल्या सिंह निखिल अदिति राव श्यामा दुबे प्रतिमा सिंह पूजा तिवारी सुमन पटेल सहित कई छात्राओं उपस्थित रहे…
-संजय गांधी एवं कन्या महाविद्यालय के अतिक्रमण को लेकर छात्रों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।
Published on: