-मझौली थाना के सरैहा ग्रामपंचायत का मामला।
-भठ्ठे से इट निकालने को लेकर हुआ विवाद।
-सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के सरैहा ठोंगा ग्रामपंचायत निवासी श्रीमती अंजू सिंह सोमवंशी पति प्रभात सिंह सोमवंशी द्वारा आज सुबह 9 बजे मझौली थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराया गया की रिस्ते में जेठ लगने वाले रोहड़ी सिंह सोमवंशी पिता छोटेलाल सिंह सोमवंशी व पत्नी श्रीमती शक्ति सिंह सोमवंशी पति रोहडी सिंह सोमवंशी द्वारा ईंट ले जाने से मना करने पर आरोपीयों द्वारा महिला के साथ जम कर मारपीट किया गया जिससे की महिला को गम्भीर चोटें आई हैं महिला के बयान पर मझौली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा,294,232,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और महिला गम्भीर हालत में सीधी जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा और बढ़ने की बात आ रही थी फिर हाल महिला गम्भीर रूप से घायल हैं।
-जेठ व जेठानी ने महिला को राड और डण्डें से पीट कर किया घायल।
Published on: