भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-विधासभा पटल तक भेजा जायेगा ग्रामपंचायत कोटा के भ्रष्टाचार का मामला। -सीधी के कोटा में सरपंच सचिव ने मिल ग्रामपंचायत में लाखों का घोटाला। -शिकायत के बाद जांच टीम को नहीं उपलब्ध करा रहे रहे दस्तावेज। -मूकर्दशक बने सीईओ जनपद व जिले के आला अधिकारी।।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---
-सीधी जिले में सरपंच सचिव ग्रामपंचायतो के र्निमाण के नाम पर वित्तीय गमन कर रहे हैं अधोसंरचनाएं बनी ही नहीं, बनी तो इतना गुणवत्ता हीन की एक साल चलना मुश्किल है एसे हालात में ग्रामपंचायत में सार्वजनिक हितों की रक्षा कैसे हो सकेगी जब ग्रामपंचायत से लेकर जिला पंचायत तक भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में पल रहे सरपंच सचिव दिन व दिन नये-नये तरीके निकाल कर भ्रष्टाचार करते जा रहे हैं।एसा ही एक मामला सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लाक कुसमी के कोटा ग्रामपंचायत का सामने आया है जहां भ्रष्टाचार की कहानी कुछ इस प्रकार लिखी गई की र्निमाण कार्य करायें विना ही तत्कालीन सचिव हर्ष नारायण सिंह वर्तमान सचिव रामनरेश साकेत व सरपंच श्रीमती संध्या बैगा द्वारा ग्रामपंचायत के खाता क्रमांक -50830201000195 से बाईस लाख 11हजार 595 रूपये राशि का अपहरण कर गमन कर लिया गया है।
उपरोक्त मामले कि शिकायत ग्रामपंचायत उप सरपंच कोटा भागवत प्रसाद शाहू द्वारा जिला पंचायत सीधी सीईओ ,जिला कलेक्टर सीधी व जनपद कार्यालय कुसमी में लिखित तौर पर की गई है जिनमें र्निमाण कार्यों की सूची इस प्रकार है। पुलिस र्निमाण करदहा नदी राजकुमार प्रजापति के घर के पास, पुलिस र्निमाण छुमुहा नदी तेजी शाहू के घर के पास, पुलिस र्निमाण देविन झूझी नदी शान्ती धाम की ओर, पुलिस र्निमाण झुमुहा से रघुवीर शाहू के घर के पास,टूबाद र्निमाण हरिजन बस्ती दिनेश प्रजापति के घर के पास,टूबाल र्निमाण मुख्य मार्ग से देवियन की ओर चौराहा,टूबाल र्निमाण राजीव शाहू के घर की ओर कोटा,पुलिया र्निमाण कर्दा आंसू बैगा के घर के पास‌, पुलिया र्निमाण आदिवासी बस्ती गिरधारी यादव के घर के पास, पुलिस र्निमाण आदिवासी बस्ती रामलाल बैगा के घर के पास।
उपरोक्त मामले मे उप सरपंच भागवत शाहू द्वारा आरोप लगाया गया है कि इस मामले में समस्त पंचायती अम्लों के सामंजस्य से यह दौर जारी है इस मामले कि शिकायत प्रशासनिक अमले से गई है वित्तीय अनियमितता जैसे मामले में विभागीय अमला मौन है अब सीईओ जनपद ज्ञानेन्द्र मिश्रा से बात की गई तो उन्हें बताया कि अनियमितता कि शिकायत हुई है जांच जारी है रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी‌।सब इंजिनियर प्रदीप द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने एमपी लाईव न्यूज को बताया कि वर्तमान सचिव का कहना है कि हमारे रिकार्ड आडिट में है वहा से आने के बाद जांच के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।इस आसय की जानकारी ग्रामपंचायत सचिव द्वारा लिखित तौर से की गई है।
उपरोक्त्त मामले में जिस तरह संलिप्ता ग्रामपंचायत से जिला पंचायत तक है उस मामले को अब मध्य प्रदेश के विधानसभा में उठाया जायेगा।आगामी 01जुलाई से चालू होने वाले सत्र में यह मामला विधानसभा पटल तक जायेगा।

Leave a Comment

Live TV