भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सीधी नपा फैला रही बीमारी,शहर के कचड़े को डिस्पोज की उचित व्यवस्था नहीं,खुले में कचरा फेक कर नियमों का जारी है उलंघन।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-देश व प्रदेश में यहां तक की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से लेकर आम जन मानस तक स्वच्छता को लेकर चिंतित हैं लेकिन सीधी नगर पालिका को इस बात कोई चिन्ता नहीं धितराष्ट की भूमिका का र्निवहन नपा का अमला कर रहा है स्थानीय निकाय में शासन व प्रशासन दोनों बैठा है लेकिन शहर के 24 वार्डो से कचरे को एकत्रित कर उसे विजयपुर मुड़ी के पास एन एच -39 के किनारे डम्प किया जा रहा है जहां से बसाहट काफी करीब है और वहां पर पन्नियां व अन्य अनावश्यक अवशेष चारों तरफ फ़ैल रहा है जिस स्थल पर कचरा डम्पी किया जा रहा है वहा सैकड़ों मवेशी कचरा खाते दिखाई दे जाते हैं यही नहीं कबाड़ बीनने वाले लोग भी अपनी आजिविका चलाने इसी परिसर में सुबह शाम आसानी से देखे जा सकते हैं यही नहीं गन्दगी व बदब्बू चारों फ़ैल रही है सीधी नगरपालिका वार्डो को स्वच्छ बनाने के नाम पर आम जन व मवेशियों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Leave a Comment

Live TV