भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं,हमने टूरिज्म को बढ़ावा देने का हमेशा प्रयास किया है।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

      -संवादाता रीवा विपिन तिवारी -आज होटल रीवा राजविलास में पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह जी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्वी दुबई 6 में से 9 में तक वहां पर हम लोग भारत के सबसे बड़े ट्राईबल एजेंसीज i.A.T.o. इंडियन एसोसिएशन टूर ऑपरेटर लगभग 80000 ट्रैवल एजेंसीज इसके अंडर में है इनसे हमारा दुबई में डिस्कशन हुआ की कि वह लोग एक हफ्ता पूरे मध्य प्रदेश में अपना भ्रमण करेंगे इन एक हफ्तों में अपने रीवा को दो दिन मिले हैं भारत के जो टॉप मोस्ट ट्रैवल एजेंट है वह दो दिन रीवा में रहेंगे और रीवा में भ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं को देखेंगे लंबे समय से मैं प्रयास रथ था की रीवा एक सर्किट बने मेरा यही सपना है रीवा में पर्यटन बढ़ाना है और यह सपना पूर्ण होने की कगार पर है मुख्यमंत्री को बधाई अध्यक्ष मेहरा साहब एवं रवि गोसाई जी को भी बधाई देते हैं हमें I.A.T.O. एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के जॉइंट लेटर पैड में हमें पत्र प्राप्त हुआ है मध्य प्रदेश टूरिज्म का मैं आभार करता हूं जो मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे दुबई भेजा मैं पूर्ण रूप से टूरिज्म को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा अच्छे टूरिस्ट अपने यहां आएंगे उद्योग का साधन होगा व्यापार बढ़ेगा न जाने कितने बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिलेगा

Leave a Comment

Live TV