-सीधी पुलिस विभाग द्वारा ,सबके लिए समान न्याय आधारित व्यवस्था ,जिला पुलिस बल सीधी का एक कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया गया ।यह आयोजन इस बात पर आधारित था कि आज 01जुलाई से आज से आईपीसी,सीआरपीसी कानूनों में जो संशोधन किया गया है तीन नये कानून आज से लागू हो रहे हैं मुद्दे को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मंचीय दिर्घा में न्यायधीश गण,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,बार एसोशिएशन, अभियोजन पक्ष सभी सामिल थे विद्वत जनों ने अपने राय नये कानून को लेकर साझा किया गया कार्यक्रम स्थल पर शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती काजल वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष सीधी महिला पार्षदो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुची लेकिन सीधी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने उन्हें मंच पर स्थान नहीं देकर प्रोटोकॉल को तोड़ा गया यहां तक की मंच पर भी जगह नहीं मिली एसे में वह भड़क गई और कुछ मिनट रूक कर अपने महिला पार्षदों के साथ कार्याक्रम स्थल से वापस चली आई। एम पी लाईव न्यूज सीधी ने जब नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा का विचार उपरोक्त मामले में जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने एम पी लाईव न्यूज टीम को अपने बयान में बताया गया कि न्यायपालिका, व्यवस्थापिका की उपस्थिति में एसे मंच में जहां आम जन मानस से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हो रही हो एक महिला जन प्रतिनिधि का अपमान निन्दनीय है हम सीधी पुलिस अधीक्षक से अपील करेंगे कि यदि एसा होता रहेगा तो हम लोग कार्यक्रमो में शिरकत कैसे कर सकते हैं जहा हमारे परिषद में हर लोगों को समान समझा और माना जा रहा लेकिन इस कार्यक्रम में एक महिला जन प्रतिनिधि का अपमान गलत है ।
-सीधी में महिला जन प्रतिनिधि का हुआ अपमान।-नये लागू होने वाले कानूनों की जागरूकता पर थी कार्यशाला।-सीधी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई थी कार्यशाला।-मंच पर मौजूद रहे न्यायपालिका, कार्यपालिक के लोग।-महिला जन प्रतिनिधि ने कहा यह कृत्य घोर निंदनीय।
By MPLive News
Published on: