भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-युवती का 1 लाख मे सौदा करने वाले आरोपियों को कुसमी पुलिस ने अलग अलग राज्यो से माहभर मे किया गिरफ्तार।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

 -मानव तस्करी मे एमपी के सीधी जिले को भी शामिल कर लीजिए। अब यहां भी बच्चे व महिलाएं सुरक्षित नहीं है यहां एक युवती को बेचने का मामला सामने आया है। सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को आगरा के सगुनापुर मे ₹1लाख में बेचने का मामला सामने आया था। इसके बाद एसपी ने तत्काल टीम गठित की और थाना प्रभारी को तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए थे।देरी ना करते हुए कुसमी पुलिस ने विशेष छानबीन की वा कार्यवाही शुरू कर दी जिसके बाद चारों आरोपियों को अलग-अलग राज्यो से स्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे दो आरोपियों को जेल भेज दिया था एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाई की जा रही है।कुसमी थााना प्रभारी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की युवती को बेचेने बाले आरोपियो में सुरेंद्र पिता सकसूदन सिंह (41) निवासी चगोहर,धर्मराज उर्फ दीपू पिता राम कृपाल सिंह (28) निवासी चमोहर, सीता देवी उर्फ मुन्नीबाई पिता स्वर्गीय श्याम लाल सिंह (43) निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा उत्तर प्रदेश एवं राजवीर सिंह उर्फ बास पिता मेंबर सिंह (47) निवासी सगुनापुर थाना केरावली उत्तर प्रदेश मुख्य आरोपी थे। जिसमें से पुलिस ने छत्तीसगढ़ से सुरेंद्र एवं सूरत से धर्मराज सिंह दीपू को पकड़ कर सलाखों के पीछे पंहुचा दिया। जहा अब सीता देवी उर्फ मुन्नी बाई वा राजवीर सिंह को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है वा कार्यवाई की जा रही है। उन सभी के ऊपर धारा 366, 342, 376/2/N और 376 D 370 D, 34 दर्ज कर लिया ।

Leave a Comment

Live TV