-आगनवाड़ी केंद्रों में माह के प्रत्येक मंगलवार को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश है जिसमे आज *सेक्टर पनवार परियोजना सीधी 1 की आगनवाड़ी केंद्र पनवार सेंगरान 2 में* माह का द्वतीय मंगलवार , *गोदभराई कार्यक्रम* मनाया गया जिसमें प्रथम तिमाही की गर्भवती महिला की गोदभराई कार्यक्रम करते हुए महिला को पॉशन स्वास्थ संबंधी केयर एवम देखभाल की समझाइश देते हुए उपहार एवम आशीर्वाद कार्यक्रम किया गया जिसमें जच्चा बच्चा दोनो के स्वस्थ सुरक्षा की कामना की गई । एवम गीत संगीत के बीच उपस्थित महिलाओ ने उत्सव मनाया ।
-सीधी परियोजना के सेक्टर पनवार आंगनवाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन।

Published on:
