-सीधी मझौली के राजस्व निरीक्षक गुप्ता का विडियो शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुप्ता द्वारा किसी कास्तकार से यह राशि बतौर कार्य के लिए लिया जा रहा है सीधी जिले के राजस्व विभाग में इतना व्यापक भ्रष्टाचार चल रहा विना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता है आम जन मानस परेशान है।नक्शा तरमीम एवं सीमांकन के नाम पर आर आईं वसूल रहा राशि,वीडियो वयरल पीड़ित हरिजन परिवार ने मीडिया से गुहार लगाया था अपने कार्य प्रणाली एवं अवैध वसूली से चर्चित आरआई पर नक्शा तरमीम एवं सीमांकन के नाम पर भारी भरकम राशि वसूले जाने का आरोप मीडिया को पीड़ित हरिजन परिवार द्वारा लगाया गया है तथा मीडिया से राशि वापस कराए जाने एवं न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाया है। हालांकि एम पी लाईव न्यूज वायरल विडियो की पुष्टी नहीं करता।
देवराज पिता कामता साकेत निवासी पाड द्वारा मीडिया को वीडियो के साक्ष्य के साथ जानकारी देते हुए बताया गया कि मझौली तहसील कार्यालय में पदस्थ गुप्ता आर आई जिसका नाम धर्मदास गुप्ता बताया गया है द्वारा नक्शा तरमीम एवं सीमांकन के नाम पर हम लोगों से यह कहते हुए की नक्शा तरमीम एवं सीमांकन का पैसा लगता है तीन किस्तों में 5000–5000 कर के15000 रुपए ले लिए फिर भी काम नहीं किये ।मीडिया द्वारा जब बताया गया कि नक्शा तरमीन एवं सीमांकन की शुल्क लोक सेवा केंद्र में आवेदन लगाते समय लगती है। तहसील में नहीं लगती तो पीड़ित परिवार द्वारा कहा गया कि यह जानकारी हमें नहीं थी आर आई साहब द्वारा कहा गया कि नक्शा तरमीन एवं सीमांकन करने के लिए पैसा लगता है।25000 रूपए की मांग की गई थी विनती भाव करने पर 15000 तीन किस्तों में 19 जून 20 जून एवं 25 जून को लेने के बाद 25 जून को खेत पर पहुंचे और समुचित ढंग से नाप ना करते हुए कोरम पूर्ति कर चले गए। समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि हम लोगों से नाजायज रूप से ली गई राशि संबंधित गुप्ता आर आई से वापस कराया जाकर समुचित कार्यवाही की जाए।

By MPLive News
Published on:
