-सोशल मीडिया परवायरल हो रहे कास्ट कार्ड से पैसे लेने वाले मामले में जिला कलेक्टर सीधी ने मझौली तहसील में पदस्थ आ रही गुप्ता को जिला मुख्यालय अटैच किया गया है ज्ञात हो कि उपरोक्त मामले में दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मदास गुप्ता आर आई द्वारा काश्तकार से नक्शा तनमीम के नाम पर ₹25000 की मांग की गई थी जिसमें से पांच-पांच हजार की तीन किस्त उपलब्ध करवाने के बाद काश्तकार द्वारा स्टिंग करते हुए इसका वीडियो बनाया गया था। आर आई गुप्ता पूर्व से ही विवादित रहे हैं उनके खिलाफ शहडोल जिले में प्रकरण विचाराधीन है और यह और राजस्व अमला अभी भी अपने कृत्यो से बाज नहीं आ रहा ऐसे में जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए सामान्य र्निवाचन सीधी में अटैच किया गया है ।