भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-10 हजार रुपये कीमती अवैध मादक पदार्थ 3.16 ग्राम स्मैक जप्त कर बहरी पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध‌।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर मामला किया गया पंजीबंद्ध।
मामले का संक्षिप्त विवरण थाना प्रभारी बहरी को दिनांक 09 जुलाई 2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि संजय उर्फ छोटे दीक्षित निवासी डढिया परसवार का डढिया शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे अवैध रूप से स्मैक बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी बहरी द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार डढिया शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे भेजा गया जहा टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संजय उर्फ छोटे दीक्षित पिता स्व. सुखराम दीक्षित उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डढिया थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराकर उसकी तलासी ली गई। तलासी के दौरान संदेही के जिन्स की पैन्ट से एक पालीथीन मिली जिसमें कागज की कई थी तथा एक पालीथीन वही पास की झाड़ी में मिली जिसमे भी कागज की कई पुड़िया थी जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें मटमैले भूरे रंग का स्मैक जैसा पदार्थ पाया गया जिसका तौल करने पर 03 ग्राम 16 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन कीमती 9480 रुपये पाया गया जिसे समक्ष गवाहों के विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर एनडीपीएस की धारा 8/21/22 के तहत मामला पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, उनि समयलाल वर्मा, सउनि ओम प्रकाश मिश्रा, प्र.आर. रामसुन्दर साकेत, आनंद शर्मा, आरक्षक कमलेश प्रजापति, राजकमल भुर्तिया आर. चालक दिग्विजय सिंह की अहम भूमिका रही।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV