भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा मिले उपमुख्यमंत्री से, चिकित्सा व्यवस्था में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन‌।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा अपने भोपाल प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मिलकर सीधी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि डॉ राजेश मिश्रा स्वयं डॉक्टर होने के नाते एवं चिकित्सा क्षेत्र का व्यापक अनुभव होने के नाते उपमुख्यमंत्री शुक्ला से सीधी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की अपार जन संभावनाओं पर व्यापक चर्चा और विमर्श किया। इसके पश्चात सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि अति शीघ्र सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी, सिंगरौली और व्यौहारी विधानसभा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। चिकित्सकों की कमी, मेडिकल कॉलेज एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ की नियमित नियुक्ति चर्चा के प्रमुख बिंदु रहे।
उपमुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ल ने सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को लोकसभा में शानदार विजय श्री अर्जित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर, शिक्षा व्यवस्था की ली जानकारी सीधी प्रवास के दौरान डॉ राजेश मिश्रा ने अचानक केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में चल रही पाठ्य और पाठ्येत्तर गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान सांसद डॉक्टर मिश्रा ने विभिन्न क्लासों में जाकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सांसद डॉ राजेश मिश्रा को अपने बीच पाकर अत्यधिक हर्षित दिखे वहीं सांसद डॉक्टर मिश्रा ने भी छात्रों को अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया।जन दर्शन के दौरान सैकड़ो जनों से की मुलाकात, जानी उनकी समस्याएं सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने सीधी प्रवास के दौरान स्थानीय वैश्णवी गार्डन सांसद कार्यालय में शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक अंचल से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें आश्वासन भी दिया। कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित किया गया, जिसके कारण क्षेत्र की जनता में अपार उत्साह देखा गया।

Leave a Comment

Live TV