भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-कमिश्नर ने किया अमृत सरोवर एवं चेक डैम का निरीक्षण।-कमिश्नर ने गोरियरा जलाशय में केज कल्चर इकाई का निरीक्षण किया।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी प्रवास के दौरान कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा ग्राम पंचायत खिरखोरी के छपरहिया टोला में अमृत सरोवर तथा रेवनार नदी में बने चेक डैम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हितग्राहियों अमृत लाल कोल एवं अन्य को अमृत सरोवर को मत्स्य पालन के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्य में हितग्राहियों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संतोष त्रिपाठी, उपायुक्त डीएस सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहा‌।
-कमिश्नर रीवा संभाग बी.एस. जामोद द्वारा गोरियरा जलाशय में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत स्थापित केज कल्चर इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जामोद द्वारा हितग्राहियों से चर्चा की गई । हितग्राही द्वारा विस्तार से केज में किये जा रहे मत्स्यपालन की गतिविधियों से अवगत कराया गया। कमिश्नर द्वारा गोरियरा जलाशय में स्थापित केज कल्चर इकाई में किये जा रहे मत्स्यपालन की गतिविधियों की सराहना की गई। कमिश्नर ने सहायक संचालक मत्स्योद्योग सीधी को निर्देशित किया कि गोरियरा जलाशय में केज कल्चर इकाई का विस्तार करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर यथाशीघ्र संचालनालय मत्स्योद्योग म.प्र. भोपाल को प्रेषित किया जाये। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपायुक्त डीएस सिंह, सहायक संचालक मत्स्योद्योग दीपक शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Live TV