-सीधी जिला आये दिनों सुर्खियों में बना रहता है नाम तो सीधी है पर मामले गम्भीर निकल कर आते हैं एसा ही एक मामला सीधी जिले के शिक्षा विभाग का है जो की शिक्षा विभाग के ब्यवस्थ की पोल खोल रहा है और जिले को शर्मशार करने वाला है शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिवारी में शिक्षक द्वारा दो छात्रों से शौचालय साफ कराया जा रहा था।जिसका विडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाया जाकर शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया गया है।इस मामले में प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिवारी से वात की गई तो उनके द्वारा मामले पर पर्दा डालते हुए यह कहा गया कि छात्र नित्यक्रिया के लिए गये थे पानी डाल रहे थे लेकिन बायलर विडियो में छात्र के हाथ में ब्रश है जो शौचालय सफाई के लिए उपयोग किया जाता है।
-सीधी जिला एक बार फिर शर्मशार हो रहा है। -विद्यालय में अध्ययन करने गये छात्रों से शौचालय कराया जा रहा साफ विडियो बायरल।
By MPLive News
Published on: