-शहडोल ।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने कलेक्टर तरुण भटनागर से अनुरोध किया है कि वह जिला शिक्षा समिति के माध्यम से शहडोल जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों की फीस तय करवा कर उस फीस की जानकारी देने के निर्देश दे कर अभिभावकों को शोषण से बचाए ।अभी जो जानकारी मिल रही है प्राइवेट स्कूलों फीस मनमानी ढंग से वसूल रहे हैं। ऐसे स्कूलों की फीस नियमावली तथा वसूली गई फीस रसीदों की जांच की जाए की किस-किस मद के नाम पर पैसा वसूला गया है । अधिकांश प्राइवेट विद्यालय एडमिशन फीस के नाम पर अच्छी लंबी राशि ले रहे हैं । ऐसे लुटेरे स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जाना समय की मांग है।
कैलाश तिवारी ने कहा है कि जबलपुर जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा विगत 6 वर्षों में जो लगभग 70 करोड रुपए अधिक फीस ले ली थी। उसको भी जिला प्रशासन द्वारा वापस कराया जा रहा है।उसी ढंग की कार्रवाई शहडोल में भी की जाना चाहिए ताकि शिक्षा को व्यापार ना बनाया जाए। देखा जा रहा है की अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है इस पर सख्त कार्रवाई जनहित में जरूरी है।
-जिला प्रशासन प्राइवेट स्कूलों की फीस तय कर सार्वजनिक करें।
By MPLive News
Published on: