भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-अपने ही आदेश पर अमल नही करा पाये कुसमी तहसीलदार। -स्कूल के शासकीय भूमि मे अवैध कब्ज़ा बरकरार।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी के आदिवासी अंचल कुसमी में इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार का आलम दिखाई दे रहा है क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी भी उसमें संलिप्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तहसीलदार ने खुद आदेश किया और उसका परिपालन भी खुद नहीं करवा पा रहे हैं तो दूसरे के आदेश पर क्या प्रतिक्रिया क्षेत्र मे होती होगी यह समझने की बात हैं।प्रशासनिक अधिकारियो की लचर व्यवस्था के कारण म.प्र.की सरकारी स्कूल तक की जमीन सुरक्षित नही है।दरअसल पूरा मामला तहसील कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार का है। जहा उग्रसेन नामदेव पिता रामावतार नामदेव ने कन्या शिक्षा परिषर के शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया था और नवनिर्माण मकान बनाकर कब्जा कर रहा था। जहां पटवारी के प्रतिवेदन के बाद तहसीलदार ने आदेश जारी किया और उसे हटाने के लिए निर्देश आदेश भी जारी किए।इतना ही नहीं उस पर जुर्माना भी लगाया गया ₹1000 का जुर्माने के साथ ही साथ उसे बलपूर्वक हटाने के लिए भी उन्होंने आदेश जारी किया था। यह वही तहसीलदार है जिन्होंने आदेश जारी किया लेकिन खुद आदेश जारी करने के बाद वह भूल गए कि उन्होंने क्या आदेश जारी किया था। यानी 28 नवंबर 2023 को आदेश तो उन्होंने पारित कर दिया लेकिन अभी तक उसका परिपालन खुद भी नहीं कर पाए हैं।और आज भी स्कूल कन्या शिक्षा परिषर की भूमि मे अतिक्रमण बरकरार है।लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि सब मिली भगत के चलते स्कूल की शासकीय भूमि का अतिक्रमण खाली नहीं हो पा रहा है। या तो अतिक्रमण करता दबंग व्यक्ति है जिसे शासन अतिक्रमण खाली करने में उसके पसीने छूट रहे हैं। या तो लेनदेन या साठ गांठ का मामला दिखाई दे रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि अब इस पर तहसीलदार के द्वारा क्या कार्यवाही हो पा रही है।या फिर एसडीएम कुसमी या कलेक्टर इस गंभीर मामले पर एक्शन लेगे।

Leave a Comment

Live TV