भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ पर हमला। -आरोपियो ने किया हमला चोट गम्भीर। -जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-पुरानी रंजिश व शक बस आरोपियो ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है सर में गहरे चोंच के निशान हैं मामला कोतवाली क्षेत्र के पिपरोहर का है जहां बाबूलाल कोल पिता राजबहोर कोल उम्र -55वर्ष निवासी पिपरोहर के साथ आरोपियों महेन्द विश्वकर्मा व रोहित विश्वकर्मा द्वारा यह मारपीट उस समय किया गया जब दिनांक -12/07/2024 गांव के ही बाबूलाल विश्वकर्मा के लड़की की बरात आई थी फरियादी ब्यवहार देने बाबूलाल विश्वकर्मा के घर गया था फरियादी बाबूलाल कोल पेशे से मिस्त्री है और आरोपियों का कहना है रिस्ते में चाची लगने वाली श्रीमती फुलमती विश्वकर्मा रेजा(लेवर) का काम करती है फरियादी उससे बात करता है इसी वात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से सर में गम्भीर रूप से मारपीट किया गया है। फरियादी बाबूलाल विश्वकर्मा जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं उपचार जारी है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-126,296,115,351,3(5),3(1),(द)3(val)के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है मामले कि विवेचना जारी है।

 

Leave a Comment

Live TV