– उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 55 उन्नयित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह गृह मंत्री भारत सरकार के मुख्य अतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में होगा, जिसका सीधा प्रसारण इंदौर से 14 जुलाई 2024 को किया जाएगा। संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में भी स्थानीय उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन होगा। महाविद्यालय में यह कार्यक्रम सांसद डॉ. राजेश मिश्रा लोकसभा क्षेत्र सीधी के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक श्रीमती रीती पाठक विधानसभा क्षेत्र सीधी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस भव्य समारोह में विधायक विश्वामित्र पाठक विधानसभा क्षेत्र सिहावल एवं विधायक कुंवर सिंह टेकाम विधानसभा क्षेत्र धौहनी, देव कुमार सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य एवं गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम में संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के जन भागीदारी अध्यक्ष एवं सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही, एसडीएम नीलेश शर्मा एवं अन्य प्रशासकीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय परिवार की ओर से सीधी जिले के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. के. सिंह ने शहर के वरिष्ठ जनों एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उन्नयित होने के ऐतिहासिक पल के भागीदार बने।
-प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन 14 जुलाई को।
Published on: