भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-जिले में लगातार जारी है गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार। – अलग-अलग माध्यम एवं स्थान पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता एवं जान बचाने वाले को “गुड सेमेरिटन योजना“ के तहत ₹5000 राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का है प्रावधान।
-राज न्यूज सीधी-योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल ट्रामा सेंटर तत्परता के साथ पहुंचाकर उसकी जान बचाना है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भारत देश में कम किया जा सके, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा लेता है तो, उसे शासन की इस योजना के तहत नेक व्यक्ति घोषित कर 5000 रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा उच्च न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक रोकथाम के लिए एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की जिंदगी बचाने के लिए गुड सेमिरिटन योजना का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किए जाने का आदेश दिया गया है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा “गुड सेमेरिटन“ योजना संबंधित जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु यातायात थाना प्रभारी सहित जिले के सभी संबंधितो को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शअरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय एवं यातायात थाना प्रभारी उनि डी.डी. सिंह द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती शिक्षा मंदिर मडरिया में, थाना प्रभारी चुरहट, चुरहट बाजार में एवं थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा पटपरा बाजार में लोगो को एकत्रित कर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाकर “गुड सेमेरिटन“ के बारे में बताया गया।किसी भी दुर्घटना के बाद पहला घंटा बेहद ही अहम होता है, जिसमें जीवन और मृत्यु के बीच बेहद ही कम अंतर होता है। गोल्डन ऑवर कहे जाने वाली इस अवधि में अगर प्राथमिक चिकित्सा दी जाए, तो दुर्घटना में घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को कम करने के साथ-साथ उसके बचने की संभावना भी बढ़ाई जा सकती है। अतः जिला वासियों से मेरी अपील है कि अगर आपके आस पास कोई सड़क दुर्घटना होती है तो आप पीडित को तत्काल किसी भी नजदीकी अस्पताल पहुचाये ताकि उसका जीवन बचाया जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

  1. 00000000000000000000000000000000000
    – सिहावल की न्याय व्यवस्था,हफ्ते में एक दिन बैठते है साहब, मिलती है तारीख पर तारीख।
    -राज न्यूज सीधी-अर्से से सीधी जिले का सिंहावल मुख्यालय हमेशा सुर्खियों बना रहता हाय, इसे सिंहावल मुख्यालय क्षेत्र का दुर्भाग्य कहें या फिर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता। यह क्षेत्र राजनीतिक दलों का गढ़ रहा फिर भी यह क्षेत्र विकास को लेकर शून्यवत रहा।वही न्याय व्यवस्था को देखा जाए तो लोग दर दर भटकनें पर मजबूर
    आइए बताते हैं एस डी एम कोर्ट का हाल यहां इतनी न्याय व्यवस्था बनाई गई है कि अतिरिक्त प्रभार में पदस्थ एस डी एम कोर्ट साहब सिंहावल मुख्यालय पर हफ्ते में एक दिन बैठते हैं। जरा सोचिए य़दि साहब सप्ताह में एक दिन अगर बैठते हैं तों न्याय के लिए लोगों को दर दर भटकना तों पड़ेगा।
    न्याय व्यवस्था पर तों सवालियां निशान खड़े तो होंगे परन्तु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों भी सबालो के घेरे में आते हैं।अधिकांश तौर पर सिंहावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं व्यवस्था पहले जैसी थी आज तो उससे भी कमजोर नजर आ रही है।
    वहीं बीच में 2008 में वर्तमान विधायक को जनता ने अपना विधायक भाजपा से चुना था। सिहावल विधानसभा की जनता ने फ़िर वर्ष 2023 में फिर से भाजपा का विधायक चुना है। जिनकी सरकार भी वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र में है। सीधी सिंगरौली सांसद भी भाजपा से सांसद हैं। परंतु सिंहावल SDM कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था पर नज़र नहीं पड़ती।ख़बर प्रकाशन के बाद लोगों को सिंहावल विधायक एवं सीधी सिंगरौली सांसद से न्यायिक व्यवस्

Leave a Comment

Live TV