भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के कुसमी आदिवासी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रजापति ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मलेरिया रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया है।वही मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर अजय प्रजापति ने बताया कि कुसमी आदिवासी अंचल है जहां पर जन जागरूकता प्रचार प्रसार करके मलेरिया के रोकथाम के लिए लोगों को समझाइस देना अति आवश्यक है और शासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के कारण ही पूर्व वर्षो मे कुसमी क्षेत्र में मलेरिया के पेशेंट काफी कम हुए हैं इसलिए लगातार शासन के प्रयास से एवं हमारे स्टाफ के द्वारा जन जागरूकता अभियान गांव-गांव में जाकर रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके लोगों को मलेरिया से बचने के लिए समझाइस दी जा रही है,उन्होने यह भी बताया कि संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलने वाले प्लाज्मोडियम परजीवी के कारण होने वाला संक्रमणहै
मलेरिया अधिकांशतः कुछ संक्रमित मादा अनोफेलीज मच्छरों के काटने के माध्यम से लोगों तक फैलती है। रक्त प्रवाहन और प्रदूषित सुईयों के माध्यम से भी मलेरिया प्रसारित हो सकती है। यदि इसे उपचार नहीं किया जाए, तो फैल्सिपरम मलेरिया गंभीर बीमारी में बदलकर 24 घंटे के भीतर जानलेवा हो सकती है।इस लिये इससे बचने के लिये मच्छरदानी का उपयोग करना चहिये।आज रथ रवाना करने के दौरान बीएमओ के साथ डॉक्टर सुधीर गुप्ता बीपीएम अरविंद द्विवेदी बीसीएम देवेंद्र सिंह लेखपाल यज्ञ नारायण साहू फार्मासिस्ट शिवगंगा नामदेव ऑपरेटर राजबली सिंह स्टाफ नर्स अंजू मौर्या राजवती सिंह ,सुभाष सोनी मलेरिया टेक्निकल, लैब टेक्नीशियन दिपेश सिंह शिव प्रताप सिंह उत्तम साकेत के साथ समस्त स्टाफ था। वही जागरूकता अभियान के रथ वाहन में वाहन प्रभारी सुभाष सोनी है उनके सहयोगी बंसलाल पनिका वाहन चालक कमलेश बहेलिया है।जिनके द्वारा रथ के माध्यम से दिनांक 15 से 17 जुलाई तक रथ कुसमी के समस्त गांव में पहुंचकर मलेरिया के संबंध पर लोगो को जागरूक करेगा जिससे मलेरिया बीमारी को फैलने से रोका जा सके।इसके साथ साथ खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं सीएओ के माध्यम से भी लोगों को मलेरियो बीमारी मलेरिया बीमारी से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Comment

Live TV