भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-मोबाइल ब्लास्ट से युवक हुआ बुरी तरह घायल।-घायल युवक संदीप सिंह चौहान पहुंचे हॉस्पिटल‌।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-आपको बता दे की मामला सीधी जिले के पुरानी सीधी निवासी संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू जो मोबाइल ब्लास्ट दुर्घटना के शिकार हुए पीड़ित संदीप सिंह ने बताया की अभी दो साल पहले ही vivo y 31कंपनी की मोबाइल लिए जहा अचानक पेंट के दाहिने पैर वाले जेब में गर्माहट महसूस हुई सुलगना सुरु हुई की जेब से निकालते निकालते बुरी तरह से मोबाइल ब्लास्ट हुई और पूरे पैंट वा चमड़ी को जलाकर चिपक गई जिसके बाद तत्काल सहर के मिश्रा नर्सिंग होम पहुंच कर ट्रीटमेंट कराया जहा अब घायल संदीप सिंह खतरे से बाहर है वही संदीप सिंह का कहना है हमारे समाज के जान मानस इस जान लेवा घातक यंत्र मोबाइल से विशेष सुरक्षित रहे हमे भी इस घटना का अंदाजा बिल्कुल नही था इतना ही कहना चाहेंगे की सल्ट के ऊपर साइन वाले हिस्से वा जांघें वाले हिस्से में में इस प्रकार की घटक चीजे बिल्कुल न रखे किसी भी वक्त जान लेवा हो सकता है।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV