-बुल्डोजर कार्यवाही से नाखुश ग्रामीण करेगें एसडीएम कार्यालय का घेराव,ददुआ।
-सीधी जिले के आदिवासी अंचल का एक बहुचर्चित मामला है जहां कुसमी मुख्यालय में स्थित सीएम राइज भवन बनाने के लिए 14 भवन को गिराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था जिनमें से एक कुसमी का संस्कृतिक भवन है।जहां देखते ही देखते अधिकारी और कर्मचारियों के सामने ही उसे डिस्पोजल बना दिया गया और उस पर बुलडोजर भी चला दिया गया। इसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया है। ऐसे अधिकारियो के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं और समाजसेवी ने अब इसके खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी है।वही समाज सेवी आनंद सिंह दुदूआ ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो बने भवन को सही हालत मे होते हुये भी जर्जर होना कागज में दिख रहे हैं उन्हें सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। आम जनता के सामने यह दिखाना होगा कि आखिर संस्कृतिक भवन सहित अन्य भवनों को किस प्रकार से डिस्पोजल किया गया है अगर सही जानकारी उपलब्ध नहीं हुई तो एसडीएम कार्यालय का हम सभी गांव वाले मिलकर घेराव करेंगे।