- -गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजित।
-राज न्यूज सीधी-सीधी जिले के कुसमी शासकीय महाविद्यालय कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य रामलाल शर्मा के द्वारा शासन के निर्देशन के बाद गुरू पूर्णिमा मे कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जहां कुसमी के वरिष्ठ शिक्षक एवं रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अपने हाथों से किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी एवं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कुसमी महाविद्यालय कालेज को विकसित एवं सुसज्जित करने का संकल्प भी विधायक ने लिया है।
-ये शिक्षक हुये सम्मानित।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने महाविद्यालय के प्राचार्य डा.रामलला शर्मा,सीएम राइज पूर्व प्राचार्य पी पी सिंह,पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ए एच अन्सारी,कन्या शिक्षा परिषर प्राचार्य पी.के पांण्डेय व्याख्याता के एम मिश्रा,आर बी द्विवेदी सहित कई शिक्षको को श्री फल नारियल देकर सम्मानित किया है।और अपने उद्बोधन मे विधायक ने कॉलेज छात्र छात्राओं को गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा कि पौराणिक काल के महान व्यक्तित्व, ब्रह्मसूत्र, महाभारत, श्रीमद्भागवत और अट्ठारह पुराण जैसे अद्भुत साहित्यों की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास जी का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा को हुआ था और उनका जन्मोत्सव गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।आप सभी को अपने गुरूजनो का आदर सम्मान करना चहिये और गुरूओ से अच्छी शिक्षा लेनी चहिये।
-जनभागीदारी मे दिये 5लाख।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय कॉलेज में उपस्थित हुऐ धौहनी विधायक टेकाम ने कॉलेज में हाल में वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एवं छोटी-छोटी चीज कॉलेज की पूरी कर सके इसलिए जन भागीदारी में अपने विधायक मत से 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
*विज्ञान एव कामर्स संकाय भी होगे चालू*
कार्यक्रम के समय धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन में कॉलेज में विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय को चालू करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि इस विषय को लेकर वह काफी दिनों से प्रयासरत थे कतिपय कारण से इस वर्ष दोनों संकाय चालू नहीं हो पाया है लेकिन अगले वर्ष यह विज्ञान और कॉमर्स का संकाय चालू कर दिया जाएगा जिससे आदिवासी अंचल के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा अपने ही क्षेत्र पर मिल सकेगी।
-स्टाप की होगी पूर्ति।
अपने उद्बोधन की अगली कडी में विधायक ने यह भी कहा कि कॉलेज कुसमी मे लाना मेरा सपना था और मेरा सपना धीरे-धीरे सरकार हो गया है मैं बिल्कुल महाविद्यालय के लिए सोचता रहता हूं और जल्द से जल्द जो स्टाफ की कमी को अक्टूबर माह तक ही पूर्ति कर दूंगा जिससे छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को दिक्कत बिल्कुल ही न उठानी पड़े।
-जल्द चालू होंगे निर्माण कार्य।
वही कॉलेज प्राचार्य ने विधायक को कुछ महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कॉलेज के लिए महत्वपूर्ण हैं जिसमें महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल छात्रावास एवं शिक्षकों के लिए कॉलेज के आवास जैसी सौगात भी जल्द से जल्द पूरी विधायक कर सकते हैं।
-ये रहे कार्यक्रम मे शामिल।
गुरु पूर्णिमा मे शिक्षको के सम्मान कार्यक्रम मे भाजपा नेता इन्द्र प्रकाश गुप्ता वरूण पाण्डेय,प्राचार्य डॉ० रामलला शर्मा,संचालन-डॉ० उमाशंकर तिवारी- डॉ० हरिचरण अहिरवार महाविद्यालय स्टॉफ डॉ० नजर अली,डॉ० के. बी. मिश्रा ऋषिकेश सोंधिया राजभान सिंह, तेज बहादुर सिंह के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
-महाविद्यालय को विकसित एवं सुसज्जित करने का विधायक ने लिया संकल्प।

By MPLive News
Published on:
