-सीधी जिला मुख्यालय से 10किलोमीटर दूर ग्रामपंचायत डेम्हा में कालराफैलने की सूचना आ रही है एक ही परिवार के सात लोग उपचार करा रहे हैं साथ ही गांव के कई अन्य बच्चे आज जिला चिकित्सालय पहुचे है जिससे सीधी जिले का स्वास्थ्य अमला अनभिज्ञ बना हुआ है सूत्रों की मानें तो
जो जानकारियां आ रही थी उसके अनुसार।
सीधी के डेम्हा गांव में फैला कालरा उल्टी दस्त से एक ही परिवार के 07 भर्ती कराया गया है जिसमें से 04की हालत ज्यादा खराब है जब कि मुनीश कोल पिता ललेन्दू कोल उम्र-01वर्ष निवासी डेम्हा की मौत हो गई ,यह दूसरे परिवार का है जब कि अभी तीन अन्य बच्चों के बीमारी हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जिला चिकित्सालय में मरीज हलाकान है आये दिनों सुविधाओं का अभाव मरीज झेल रहे हैं और यह मौसमी बीमारी धीरे -धीरे जिले के अन्य हिस्से में पैर फैला रही है एम पी लाईव न्यूज द्वारा जब इस मामले की जानकारी के लिए डा एस बी खरे सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय से बात का प्रयास किया गया तो दूरभाष रिसीव नहीं किया सूत्रों की मानें तो इन दिनों सिविल सर्जन डा एस बी खरे अपनी कुर्सी बचाने मे केवल व्यस्त है।जब इस आसय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आई जे गुप्ता से की गई तो उनका कहना था कि अभी तक कोई जानकारी नहीं है आप से सूचना मिली है बात करते हैं।
-डेम्हा में फैला हैजा एक मासूम की मौत,उल्टी दस्त से लोग परेशान,एक ही परिवार के सात लोग प्रभावित करा रहे उपचार। -सीधी स्वास्थ्य अमले को नहीं है जानकारी।
Published on: