भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-नेउर नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस,कुसमी थाना क्षेत्र का मामला।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---
  1. -सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कमच बाजार स्थल के पास बह रही नेउर नदी में एक अज्ञात एक व्यक्ति की लाश देखी गई है जिससे पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पोड़ी चौकी पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पोड़ी चौकी पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की लाश शायद बहकर आई हो पर इस विषय पर अभी हाल में कुछ कह पाना मुश्किल है यह जानकारी ग्रामीणो के द्वारा मीडिया को दी गई है।वैसे गांव के आसपास के लोग स्थल पर पहुंच गए हैं और व्यक्ति को पहचानने की पूरी कोशिश की जा रही है अभी व्यक्ति पहचान नहीं हो पाई है।हलाकि चर्चा है कि पास बाजार भी वहा लगा करती है शायद है कि कोई बाहर का व्यक्ति भी वहा आ सकता है।लाश कई दिनो की है ऐसा ग्रामीण अंदाजा लगा रहे है।जांच के बाद ही तथ्य निकलकर सामने आयेगे फिलहाल जांच पुलिश कर रही है।इनका कहना हैअज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी चौकी प्रभारी पोडी के द्वारा दी गई है वो जांच कर रहे है।जांच के बाद ही कुछ कह पाउगा।भूपेश कुमार वैश थाना प्रभारी कुसमी।

Leave a Comment

Live TV