-सीधी शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12बजे सोनवर्षा टोल का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा जैसे ही टोल का नया टेंडर होता है व टोल प्लाजा के नए ठेकेदार जैसे ही आते हैं वह अपनी तानाशाही रवैया दिखाने का प्रयास करते हैं आम जनमानस को परेशान करते हैं अवैध वसूली करते हैं नियम विरुद्ध कार्य करते हैं खुद नियम की धज्जियां उड़ाते है और आम जनमानस को नियम कानून का पाठ पढ़ाते हैं इसी तानाशाही के खिलाफ शिवसेना उग्र प्रदर्शन कर घेराव करेगी जहां अपनी मांगों को लेकर बाध्य होगी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आगे इससे भी बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होगे
-सोनवर्षा टोल प्लाजा का शिवसेना करेगी कल घेराव, शिवसेना इकाई द्वारा पुनः एक बार सोनवर्षा टोल प्लाजा का घेराव करने जा रही।

Published on:
