भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-चिनगवाह से डेवा मार्ग की पुलिया हुई धराशाई। – एक करोड़ से ज्यादा लागत से बनी है पुलिया व सड़क। -चिनगवाह से डेवा मार्ग की पुलिया हुई धराशाई। -दो मांह पूर्व विधायक के करीबी ठेकेदार ने कराया था निर्माण।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-एक करोड़ से ज्यादा लागत से बनी है पुलिया व सड़क।
एक तरफ ग्रामीणों के सुविधा के लिए आवा गबन के नाम पर सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत कराया जाता है वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य की जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक के करीबी ठेकेदार को दी जाती है जिनके द्वारा नेतागिरी के दबाव में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी वजह है कि निर्माण कार्य के दो मांह के अंदर ही लाखों रुपए की लागत से बनी पुलिया धराशाई हो गई जिससे क्षेत्रीय विधायक भी सवालों के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी के द्वारा मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी को निर्माण कार्य के संबंध में 10 अक्टूबर 2023 को पत्र जारी किया था जिसके अनुसार बड़काडोल से दुबरी मार्ग विकासखंड कुसमी के लिए एक करोड़ तीन लाख 78000 रु निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत किए गए हैं जिसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 5 लाख 18 हजार 900 रु विभाग में जमा करना था। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिया की लागत भी लगभग 50 लाख रुपए से अधिक ही होगी।उक्त सड़क में चिनगवाह से डेवा के बीच कोडमार नदी में जून 2024 में पुलिया का निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था जिनके द्वारा राजनीतिक दबाव में क्षेत्रीय विधायक के करीबी एवं स्वघोषित भाजपा नेता के नाम वर्क आर्डर जारी किया गया और उसी के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें लगभग 50 लाख से अधिक रुपए की स्टीमेट के तहत पुलिया निर्माण कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य के दो मांह बाद ही पुलिया का धरासाई हो जाना अपने आप साबित करता है कि नेतागिरी के दबाव में मनमानी पूर्वक एवं गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है जिस कारण यह नतीजा सामने आया है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि जिन ग्रामीणों के सुविधा के लिए एक करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई उनके हितों में कुठाराघात विधायक के करीबी ठेकेदार के द्वारा किया गया है जो निर्माण कार्य करा कर खुद तो मालामाल हो गया लेकिन ग्रामीणों का आवा गबन पूर्व की भांति बना हुआ है जिस कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक के ऊपर भी सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह निर्माण कार्य विधायक के दबाव में ही कराया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
-राकेश सिंह उपयंत्री अभी मै दवा कराने के लिए जिले से बाहर हूँ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है वापस आने के बाद इस सम्बन्ध में दिखवाता हूँ।

Leave a Comment

Live TV